नई दिल्ली / उत्तर पूर्वी दिल्ली की हिंसा की तस्वीरों और वीडियो ने पूरे देश को हिला दिया है। इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा विचलित करने वाली तस्वीर में युवक हाथ में पिस्तौल लिए नजर आ रहा है। एक तस्वीर में तो यह युवक एक पुलिसकर्मी पर पिस्तौल ताने हुए नजर आ रहा है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि इस युवक की पहचान शाहरुख के तौर पर हुई है। बता दें उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक एक पुलिसकर्मी समेत 6 लोग मारे गए हैं। आईपीएस अफसर एसीपी गोकुलपुरी अनुज कुमार भी पत्थरबाज़ी में घायल हुए हैं। उन्हें मैक्स पटपड़गंज में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल डीसीपी शाहदरा अमित शर्मा की सर्जरी चल रही है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी को सख्त आदेश दिया है की हालत कंट्रोल में रखे, पथराव आगजनी न हो। इसके अलावा दिल्ली की सभी फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है। सभी धार्मिक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने अपनी फोर्स को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश जारी किए हैं।
Comments
Post a Comment