खुशियों की दास्‍तां- ऋणमाफी से खुश हैं कृषक

गुना/ प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए प्रारंभ की गई जय किसान फसल ऋण माफी योजना की राशि खातों में आ जाने से लाभ मिलने पर किसानों द्वारा प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा प्रारंभ की गई ऋणमाफी योजना की प्रशंसा कर रहे हैं। गुना जिले की तहसील राघौगढ अंतर्गत आने वाले कृषकगण श्री रामभरोसा राशि 92,579 रूपये, श्री अर्जुन सिंह गुर्जर राशि 54,508 रूपये, भूली बाई राशि 86,054 रूपये, खुशल सिंह गुर्जर राशि 50,223 रूपये का ऋण माफ हुआ है। सभी कृषकों का कहना है कि ऋण माफ हो जाने से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। साथ ही कृषि कार्यो को बेहतर तरीके से कर सकेंगे। प्रदेश के मुखिया श्री कमलनाथ जी ने कृषकों से जो वादा किया वह उन्‍होंने पूरा कर दिखाया है। 


Comments