मुरैना। अन्तर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संत किरीट भाई आज 28 फरवरी को मुरैना में प्रवचन देंगे। वे सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से मुरैना आकर मिल एरिया रोड पहुंच कर जिले के वरिष्ठ अभिभाषक आनंद प्रकाश गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी अभिभाषक श्रीमती मीरा गुप्ता को आशीर्वाद देंगे। विदित हो कि अभिभाषक पति - त्नी आनंदप्रकाश गुप्ता एवं श्रीमती मीरा गुप्ता आज से 50 वर्ष पूर्व 28 फरवरी को ही वैवाहिक बंधन में बंधे थे। दोनों का जीवन सफर हर्षाेल्लास के साथ चलता रहा। दोनो पति पत्नी इन 50 वर्षों की उपलब्धियों को अपने धार्मिक आध्यात्मिक, ईष्टमित्रों, परिजनों, सहयोगियों के साथ साजा करेंगे। इस अवसर को गरिमा प्रदान करने के लिये किरीट भाई मुरैना पधाररहे है । वे मिलन पैलेस में सुबह 10 बजे से आध्यात्म पर ज्ञान की गंगा बहायेंगें । इसके बाद दोपहर 1 बजे से वे सडक़ मार्ग से दिल्ली रवाना होंगे। अभिभाषक आनंद मीरा गुप्ता ने सभी परिवारीजनों, ईष्टमित्रों व शुभचिंतकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय पर पहुंचकर आध्यात्मिक प्रवचनों का लाभ लें।
Comments
Post a Comment