भोपाल/ राजधानी के गुनगा थाना इलाके में किशोर द्वारा खेत में लगे पेड़ पर फांसी लगाकर जान देने के मामले मे फिलहाल कारणो का खूलासा नही हो पाया है। अधिकारियो का कहना है कि जांच मे जुटी टीम कई बिंदुओ पर जांच कर रही है, ओर जांच के साथ ही परिवार वालो के ब्यान दर्ज होने के साथ ही कारणो का खुलासा हो सकता है। गुनगा थाना के अनुसार 16 वर्षीय सतीश नागर ग्राम दिल्लौद में रहता था। वह खेती-किसानी के साथ बैरागढ़ में अपने भाई के साथ एक कपड़े की दुकान पर भी काम करता था। सोमवार रात वो घर से बिना बताए चला गया। अगली सुबह जब गांव के अन्य लोग खेत पर पहुंचे, तो उन्हे सतीश का शव खेत में लगे पेड़ पर झूलता नजर आया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपंते हुए करणो की जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment