ग्वालियर। नगर निगम द्वारा शहर भर में लगाए गए कूड़ेदान अब लोगों के लिए आफत बनते जा रहे है। शहर में लगाए गए कूड़ेदान साफ सुथरे वातावरण को भी दूषित कर रहे हैं। इन कूड़ेदानों को बिना सर्वे और बिना योजना के ही जगह जगह लगाया गया है, नतीजा यह निकला कि ये कूड़ेदान जब से शहर में लगाए गए हैं, तब से कचरा बाहर फैला हुआ दिखाई देने लगा है। लोग इन कूड़ेदान में कूड़ा डालते गए और डस्टबिन भर गए तो कूड़ेदान के बाहर गंदगी पसर गई है
इन कूड़ेदानों को स्थापित करने से सफाई अभियान पूरी तरह से चरमरा गया है और लोगों ने अपने अपने घरों का कूड़ा अब गलियों में लगे इन कूड़ेदान में फेंकना शुरू कर दिया है। ऐसे में इन कूड़ेदानों के खाली न होने से शहर की गलियों में बदबू फैल रही है। साथ में घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना भी इससे खटाई में पड़ती दिखाई देने लगी है।
उधर ईको ग्रीन कंपनी और नगर निगम के बीच चल रही खींचतान के कारण शहर में कचरे का प्रबंधन लडख़ड़ाने लगा है। घर-घर से कचरा लेने के साथ-साथ शहर से कचरा उठाने की जिम्मेदारी लेने वाली ईको ग्रीन कंपनी पिछले दो साल में शहर के 66 वार्डों में नहीं पहुंच पाई हैं। जैसे-तैसे 53 वार्डों में पहुंचकर कुछ जिम्मेदारी ली भी थी। लेकिन कंपनी के अंदरूनी मामलों के चक्कर में कचरा एकत्र और उठाने का काम पूरी तरह सफल नहीं हो पा रहा है।
निर्धारित मार्ग पर नहीं चल रही गाडिय़ां
शहर के 66 वार्डों में कचरा कलेक्शन की जिम्मेदारी ईको ग्रीन कंपनी की है। लेकिन कंपनी अभी तक सही ढंग से कचरा एकत्रित तक नहीं कर पा रही है। जबकि 4 महीने पहले निगमायुक्त संदीप माकिन ने सभी गाडिय़ों के लिए मार्ग निर्धारित किए थे, जिसके तहत ही गाडिय़ों को कचरा एकत्र करने के लिए जाना था। लेकिन इसके बावजूद गाडिय़ा निर्धारित मार्ग पर नहीं चल रही है।
बिना जीपीएस सिस्टमके दौड़ रही गाडिय़ा
कचरा एकत्रित करने के लिए गाड़ी कितने बजे निकली और किस घर पर कितना समय रुकी सहित पूरे मार्ग चार्ट की मॉनिटरिंग के लिए वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाना था लेकिन ईको ग्रीन ने अभी तक ऐसा नहीं किया। जिसके कारण इनकी देखरेख ही नहीं हो पा रही है।
एक सप्ताह से नहीं आई गाड़ी
शहर में ऐसे कई स्थान हैं जहां पर गाड़ी समय पर आती ही नहीं है जबकि कई बार तो कई दिनों तक गाड़ी नहीं आती है। कुछ यही हाल है इंद्रमणि नगर, जीवाजी नगर, शताब्दीपुरम, रचना नगर, अर्जुन नगर, सिटी सेंटर, माधव नगर आदि जगहों पर समय पर गाड़ी नहीं पहुंच रही है। जबकि अर्जुन नगर में एक सप्ताह से गाड़ी कचरा लेने नहीं आई। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Comments
Post a Comment