सीएम ने किया यूनिफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं पंजीयन कार्ड का लोकार्पण
भोपाल / मप्र के वाहन मालिकों और चालकों को अबो यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड और लायसेंस मिलना शुरू हो गए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसकी शुरुआत की। इसी के साथ मप्र अब यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने वाला देश का पहला और यूनिफाइड लायसेंस जारी करने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य मंत्रालय में वाहनों के लिए यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड और लायसेंस जारी किए। उप्र के बाद मप्र दूसरा राज्य बन गया है जहां यूनिफाइड ड्राइविंग लायसेंस जारी किए गए हैं। यूनिफाइड ड्रायविंग लायसेंस पूरे देश में एक रंग और समान पेटर्न के होंगे। नए कार्ड में वाहन एवं वाहन चालक से संबंधित सारी वैधता, इमरजेंसी नम्बर, ऑर्गन डोनर, क्यू.आर. कोड, विशिष्ट सीरियल नम्बर, अमान्य वाहन पंजीयन नंबर की भी जानकारी होगी।
सीएम कमलनाथ ने दिए टोकन लाइसेंस
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यूनिफाइड लाइसेंस भी दिए. यूनिफाइड कार्ड के उपभोक्ताओं को ये लाइसेंस टोकन के रूप में बांटे गए। इस मौके पर परिवहन मंत्री गोविंद्र सिंह राजपूत, परिवहन विभाग के आयुक्त मधु कुमार और अधिकारी उपस्थित थे। विभाग के मंत्री की मौजूदगी में उनके नेतृत्व के साथ ये काम किया गया। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा परिवहन विभाग जल्द ही और लोगों को भी ये कार्ड और लाइसेंस जारी करेगा।
अंगदान में मिलेगी मदद
यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस से एक फायदा ये भी है कि सड़क दुर्घटना में मौत की स्थिति में अंगदान की प्रक्रिया जल्दी और आसानी से हो सकेगी। यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस और कार्ड होने से परिवार, पुलिस, प्रशासन और दूसरी एजेंसी को को-ऑर्डिनेट करने में आसानी होगी।
प्रदेश बना देश का पहला राज्य
देश में मध्यप्रदेश का पहला ऐसा राज्य होगा जिसके द्वारा यूनीफाईड रजिस्टे्रशन सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बाद मध्यप्रदेश दूसरा ऐसा प्रदेश होगा जिसके द्वारा ड्रायविंग लाइसेंस जारी किया जा रहा है। इसी प्रकार देश में मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य होगा जिसके द्वारा यूनीफाईड ड्रायविंग लायसेंस एवं रजिस्टे्रशन सर्टिफिकेट स्मार्ट कार्ड के रूप में आम जनता को जारी किये जा रहे हैं। इस कार्ड की मुख्य विशेषता यह है कि इससे एक क्यूआर कोड़ होगा जिसको स्केन करने पर कार्ड धारी से संबंधित समस्त जानकारी मोबाइल अथवा संबंधित स्क्रेनर से स्क्रेन करने पर तत्काल प्राप्त होगी।
Comments
Post a Comment