हरदोई / हरदोई में लखनऊ में ड्यूटी पर तैनात एक महिला हेड कांस्टेबल और होमगार्ड की पिटाई करने का मामला सामने आया है। इसका विडियो भी वायरल हुआ है। बताया गया कि महिला सिपाही अपने माता और पिता के साथ नुमाइश देखने आई थी, जहां मौत के कुएं को फ्री में देखने को लेकर ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी और महिला होमगार्ड से विवाद हो गया। जिसके बाद महिला सिपाही और उसके परिवार ने ड्यूटी पर तैनात महिला हेड कांस्टेबल और होमगार्ड की पिटाई कर दी गई। फिलहाल, पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर आरोपी महिला कांस्टेबल उसके पिता और मां के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया कि मौत के कुएं को बिना टिकट लिए देखने को लेकर नुमाइश में ड्यूटी पर तैनात महिला हेड कांस्टेबल पुष्पा यादव और महिला होमगार्ड में विवाद हो गया था। दरअसल, जबे मुफ्त में जाने से रोका तो महिला पुलिसकर्मी और उसका परिवार ड्यूटी पर तैनात महिला हेड कांस्टेबिल और महिला होमगार्ड से भिड़ गया। महिला सिपाही के पिता ने होमगार्ड की पिटाई की। जिसके बाद जब महिला पुलिसकर्मी ने रोकने की कोशिश की तो लखनऊ में तैनात महिला सिपाही और उसके माता-पिता मारपीट करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला सिपाही और उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment