मोदी सरकार चलाएगी ‘‘हर काम देश के नाम'' अभियान 

नई दिल्ली /दिल्ली के चुनाव में शर्मनाक हार का सामना करने वाली भाजपानीत मोदी सरकार  ‘‘हर काम देश के नाम'' अभियान चलाएगी। हालांकि ‘‘हर काम देश के नाम'' अभियान जनवरी से चल रहा है लेकिन एक के बाद एक कई राज्यों में बीजेपी को शिकस्त मिलने के बाद इसमें तेजी लाने का फैसला किया गया है। 
दिल्ली के चुनावी परिणामों के कुछ ही घंटे बाद सभी केंद्रीय मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल सहयोगी और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर से एक पत्र मिला जिसमें संबंधित मंत्रालयों को अपने-अपने यहां किए गए कल्याणकारी कामों को उजागर करने के लिए अभियान तैयार करने का निर्देश दिया गया है। जावड़ेकर ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों को 15 फरवरी से 31 मार्च के बीच अपने-अपने मंत्रालय के ‘‘लोक कल्याणकारी कार्य'' के बारे में टेलीविजन, अखबार, आउटडोर और डिजिटल माध्यमों से जनता को सूचित करने को कहा। 
पत्र में कहा गया है कि डेढ़ महीने का यह प्रचार अभियान ‘‘हर काम देश के नाम'' शीर्षक से चलेगा। जावड़ेकर ने मंत्रियों से इस संबंध में अपने-अपने अधिकारियों को तत्काल निर्देश जारी करने का अनुरोध किया। 


Comments