ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला प्रांगण के प्रदर्शनी सेक्टर के समीप दुर्गा वन औषिध में नि:शुल्क नाड़ी परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आने वाले मरीजों की नाड़ी परीक्षण जबलपुर के वैद्य संतोष आनंद जायसवाल द्वारा किया किया। इस दौरान 150 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। इस मौके पर वैद्य संतोष आनंद जायसवाल ने बताया कि नाड़ी परीक्षा हृदयगति (पल्स) जांचने की भारतीय पद्धति है। इसका उपयोग आयुर्वेद, सिद्ध आदि चिकित्सा पद्धतियों में होता है। यह आधुनिक पद्धति से भिन्न है। वहीं प्राचीन समय से ही मनुष्य नाड़ी देखकर रोगों की पहचान करने रीति चला आ रही है। गुरूवार को आयोजित शिविर में मुरार निवासी रजनेश कंचन सहित अन्य मरीजों ने मिर्गी, सायन्स, माइग्रेन, दमा, भगंदर, थाइराइड, बवासीर 6 प्रकार की, 84 प्रकार का गठियावात, प्रदर रोग, यूटीआई इंफेक्शन, पथरी, लीवर समस्या, मधुमेह जैसी बीमारियों का परामर्श दिया गया।
Comments
Post a Comment