हाल ही में फिल्म "शुभ मंगल ज्यादा सावधान" फिल्म में अमन त्रिपाठी की मां बनीं बॉलिवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपने अपने 25 साल पुराने फोटो शेयर किये हैं। हालांकि वह फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं। दरअसल नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी 25 साल पहले का फोटो में उन्होंने काले रंग की साड़ी पहन रखी है। साथ ही उन्होंने गले में नेकलेस भी पहना हुआ है। इतने पुराने फोटो में भी वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने साथ में कैप्शन लिखा कि "25 साल पहले भी बाल काटने की हिम्मत की थी।" इसके बाद उनके फैंस ने कई कॉमेंट्स किए। इस पर नीना के साथ कई फिल्मों में ऐक्टिंग कर चुके गजराव राव ने भी कॉमेंट किया। उन्होंने लिखा कि "उफ्फफफफ"। हालांकि इन फोटो पर गजराव राव के अलावा डायरेक्टर अनुभव सिंहा, ऐक्टर मनु ऋषि चड्ढा, मानवी गगरू ने भी कॉमेंट किए। बता दें कि थोड़े दिन पहले वह कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा के शो में भी आई थीं जिसमें उन्होंने अपने जवाब से काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
Comments
Post a Comment