बालाघाट / कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर बुढ़ी बालाघाट स्थित कास्मेटिक स्कीन केयर ग्लोइंग सेंटर को आज 23 फरवरी 2020 को सील बंद कर दिया गया है. इस क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई एसडीएम श्री चंद्र प्रताप गोहल एवं तहसीलदार रामबाबू देवांगन द्वारा की गई है. इस क्लीनिक का संचालन नियम विरुद्ध किया जा रहा था. यह क्लीनिक डा.सेलोकर के नाम से संचालित था और इसमें यशवंत मनवटकर द्वारा मरीजों का उपचार किया जा रहा था जबकि इनके पास स्किन संबंधी मरीजों की जांच के लिए किसी भी तरह की डिग्री या डिप्लोमा नहीं है. स्क्रीन संबंधी मरीजों की जांच के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट होना जरूरी है या चिकित्सक का एमबीबीएस या समकक्ष डिप्लोमा धारी होना जरूरी है
Comments
Post a Comment