भुवनेश्वर / ओडिशा के पूर्व विधायक अनूप साई को हत्या के एक मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी पर विधायक के परिजनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने पक्षपातपूर्ण तरीके से जांच की है। रायगढ़ पुलिस ने आरोपों को खारिज किया है। बता दें कि साई 2016 के मां-बेटी की हत्या के एक मामले में मुख्य संदिग्ध है। एक अधिकारी ने बताया कि कल्पना दास नाम की महिला और उनकी नाबालिग बेटी को चार पहिया वाहन से कुचल दिया गया था, ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके। वहीं, पुलिस ने साई के वाहन चालक वर्धन टोप्पो को भी गिरफ्तार कर लिय है। वहीं, साई के परिजनों ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है। उनकी मां, पत्नी, बच्चों, भाई तथा अन्य रिश्तेदारों ने झारसुगुड़ा जिले में जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना दिया। हालांकि जिलाधिकारी एस.के.सामल के आश्वासन के बाद धरना खत्म हो गया। साई के भाई प्रमोद ने कहा कि "हमें धमकियां मिल रहीं थी जिसके कारण मेरे भाई ने मजबूरन अपराध स्वीकार किया। हम मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं।"
Comments
Post a Comment