ओंकारेश्वर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य समय सीमा में पूर्ण करें -  कलेक्टर सुन्द्रियाल   

खण्डवा / ओंकारेश्वर मंदिर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का सम्पूर्ण कार्य समय सीमा में पूर्ण नही किया जा रहा है, इस कार्य में गति लायें तथा समय सीमा का ध्यान रख निर्धारित गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि ये कार्य अगस्त माह तक हरहाल में पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने एसडीएम डॉ. ममता खेड़े को ओंकारेश्वर के विकास कार्यो की समय समय पर मॉनिटरिंग करने के लिए कहा तथा निर्देश दिए कि शहर में संचालित विकास कार्यो में यदि अतिक्रमण के कारण बाधा उत्पन्न हो रही है तो ऐसे अतिक्रमण हटाये जायें। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने निर्माण एजेंसी से कहा कि यदि समय सीमा में उनके द्वारा कार्य पूरा नही किया जायेगा तो उन्हें ब्लेक लिस्टेड करने की अनुशंसा नगरीय प्रशासन विभाग को की जायेगी।   

 


Comments