पार्टी से नाराज कांग्रेस के 2 पार्षद प्रतिनाधियों कार्यकर्ताओं ने दिए इस्तीफे


- ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के मनाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ताओं ने कहा आहत होकर लिया है फैसला...
अंजड / नगर अंजड में कांग्रेस पार्टि की बेरुखी और समय पर मांगों के पूरा ना होने के चलते 2 पार्षद प्रतिनाधियों ने ब्लॉक अध्यक्ष को अपने इस्तीफे दिए हैं।आपको बता दें नगर परिषद अंजड में वार्ड नं 4 के पुर्व पार्षद व वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि राकेश पाटीदार व वार्ड नं 7 कि पार्षद ग्यारसी बाई के पुत्र अतुल पाटीदार ने अपने साथ हो रही उपेक्षा से आहत होकर कांग्रेस पार्टी कि सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हमारे साथ हो रही लगातार उपेक्षा के चलते और वार्डों में काम नहीं होने के चलते हमने कांग्रेस कि सदस्यता से इस्तीफा दिया है। वहीं कार्यकर्ताओं द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद से सक्रिय युवाओं के इस्तीफा देना आम चर्चा का विषय बन गया है। 
रविवार शाम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को इस्तीफा देने पहुंचे जनप्रतिनिधियों को ब्लाक अध्यक्ष महादेव धनगर ने भी समझाने का प्रयास किया, लेकिन पार्षद प्रतिनाधियों एवं उनके साथ पहुंचे अन्य पार्षदों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनकी एक ना सुनी। अपना इस्तीफा देने पहुंचे पार्षद प्रतिनाधियों के साथ पार्षद कुलदीप पाटीदार, जितेंद्र परमार , अश्विन पाटीदार भी साथ पहुंचे और ब्लॉक अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा। 
इस्तीफे के मामले में
ब्लॉक अध्यक्ष महादेव धनगर ने बताया--दो कार्यकर्ता द्वारा रविवार पार्टी से इस्तीफा दिया गया है। वरिष्ठ पदाधिकारियों को मामले से अवगत करवाया जायेगा, उनसे स्वीकृति मिलने के बाद ही आगे कि कार्यवाही की जायेगी। 


Comments