पडोसी ने 10 वीं की छात्रा से घर में घुसकर की अश्लील छेडछाड

भोपाल/राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके में रहने वाली दसवीं की छात्रा के साथ में पड़ोसी युवक द्वारा घर में घुसकर अशलील छेडछाड किये जाने की घटना सामने आई है। बताया गया है कि पीडि़ता के पिता के पांव में तकलीफ है, जिसके चलते वो पत्नी के साथ इलाज के लिये होशंगाबाद गए हुए थे, ओर छात्रा घर मे अकेली थी, इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने पीडीता कि शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेडख़ानी और पॉस्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्जकर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय पीडि़ता इलाके की एक झुग्गी बस्ती में रहती है, और निजी स्कूल से दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता के पांव में तकलीफ थी। जिसका इलाज काराने के लिए वह बीती 8 फरवरी को मां के साथ होशंगाबाद गए थे, इस दोरान वो घर में भाई के साथ अकेली थी। बीते दिन उसका भाई किसी कार्य से बाहर गया था, इसी दोरान उसके पड़ोस में रहने वाला आरोपी लल्लू उर्फ दीपक उसके घर में घुस आया। आरोपी ने घर के भीतर आकर दरावाजा बंद कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ अश्लील छेडछाड की, ओर शिकायत करने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देकर फरार हो गया। अगले दिन लड़की के परिजन वापस लौटे तो पीडीता ने उन्हें घटना के बारे मे जानकारी दी। इसके बाद में परिजन उसे लेकर थाने पहुचे ओर प्रकरण दर्ज कराया। 


Comments