पितेश्वर हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा कल होगी : ३ मार्च को भंडारा


इंदौर, पितृ पर्वत पर पितेश्वर हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा २८ फरवरी को विभिन्न आयाजनों के साथ होने जा रही है। इसके बाद ३ मार्च को शाम को नगर भोज (भंडारा) होगा। अब पितेश्वर शहर का पांचवा धाम और तीर्थ स्थल बनने जा रहा है। 
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव वैâलाश विजयवर्गीय के अनुसार पितेश्वर धाम में प्रतिदिन ५० हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं। यहां शिवपुराण, श्रीराम कथा, अतिरूद्र महायज्ञ के अलावा श्रीरामचरित मानस और वाल्मीकि रामायण के अखंड पाठ भी चल रहे हैं। २४ लाख आहुतियां दी जाएगी। 


Comments