-साल भर से अधिक समय से चल रहा है काम
छिंदवाड़ा । रेलवे क ा् निर्माण एजेंसिया अपने धीमे कार्य के लिए मशहूर हो चुकी है। लंबे समय से हो रहे छिंदवाड़ा नागपुर ब्राडगेज काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है और इसी तर्ज पर छिंदवाड़ा में पदस्थ निर्माण इंजीनियर प्लेटफार्म से लेकर रेलवे परिसर में हो रहे काम को लेकर गंभीर नहीं है।
दरअसल प्लेटफार्म क्रमांक चार का काम पिछले एक साल से हो रहा है। जिसके कारण वहां न तो यात्रियें के रूकने लायक जगह है और न व्यवस्था। प्लेटफार्म में काम कई कई दिनों बंद भी रहा। जिसके लिए इंजीनियरों को कोई फर्क भी नही पड़ा। वहीं स्टेशन परिसर के सामने पार्सल आफिस के पास चल रहे सुलभ शौचालय , समतलीकरण एवं ग्रीनरी के काम में भी कोई गति नहीं है।
-रेलवे कर्मचारी नाखुश
सूत्रों की माने तो रेलवे एजेंसी के निर्माण संबंधी कार्यें को लेकर रेलवे कर्मचारी भी नाखुश हैंबताया गया है कि निर्माण इंजीनियर को रेलवे कालोनी के भी कई कार्यों को कराने के लिए पत्र दिए जाते रहे हैँ जिसकी अनदेखी की जाती है। खास तौर पर आरपीएफ थाने से लेकर धूनी वाले दादाजी की खराब सड़क के लिए कई बार रेलवे कर्मचारियों ने निर्माण एजेंसी के संबंधित इंजीनियर को पत्र दिया है।
इनका कहना है
प्लेटफार्म का काम जल्द हो जाएगा। बाहरी हिस्से में कुछ समय लग सकता है
पंकज मंडल सीनियर सेक्सन इंजीनियर
Comments
Post a Comment