प्रायवेट छात्र आज आधी रात तक भर सकेंगे परीक्षा फार्म  

भोपाल । मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रायवेट छात्रों को फार्म भरने के लिए एक दिन का अतिरिक्त समय प्रदान कर दिया है। इसके चलते अब ऐसे छात्र आज रात 12 बजे तक आनलाइन फाम जमा कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए छात्रों को लेट फीस के रपु में साढ़े सात हजार रुपए जमा करने होगें। इसके लिए बीते रोज अवकाश होने के बाद भी मंडल ने छात्रहित को देखते हुए यह आदेश जारी किया है। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की बारहवीं परीक्षा दो मार्च व दसवीं परीक्षा तीन मार्च से शुरू हो रही है। परीक्षा में 19,38, 308 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। बारहवीं परीक्षा में 8,02,110 व बारहवीं व्यावसायिक पाठ्यक्रम में 6,882 विद्यार्थी शामिल होंगे। दसवीं परीक्षा में 11,29,316 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल परीक्षा में 3936 एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 3659 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।  
यह चल रहा था विवाद 
इंदौर, उज्जैन समेत कुछ जिलों में स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण का मामला चल रहा था। जिन्हें अक्टूबर में हाईकोर्ट से मान्यता देने को लेकर आदेश दिए थे। विभाग ने इन स्कूलों को मान्यता तो दे दी थी , लेकिन इसके बाद स्कूल संचालक विद्यार्थियों को परीक्षा में नियमित शामिल करवाने की जुगाड़ में थे। मंडल ने साफ कर दिया कि यह छात्र नियमित परीक्षा नहीं दे सकते, इन सभी को प्रायवेट फार्म ही जमा करवाना होगा। 


Comments