प्रभारी मंत्री एक दिवसीय प्रवास पर आज कैलारस के ग्राम चमरगवां एवं सुजानगढ़ी आयेंगे  

मुरैना / प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मस्त्य विकास एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव एक दिवसीय प्रवास पर 28 फरवरी को मुरैना जिले के कैलारस विकासखण्ड के ग्राम चमरगवां एवं सुजानगढ़ी आयेंगे।        
 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव 28 फरवरी को प्रातः 9 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर 11.45 बजे मुरैना जिले के कैलारस विकासखण्ड के ग्राम चमरगवां में नवीन 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का लोकार्पण, 33/11 केव्ही सुजानगढ़ी उपकेन्द्र का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात् प्रभारी मंत्री श्री सिंह 12.45 बजे ग्राम चमरगवां से कैलारस रेस्ट हाउस के लिये प्रस्थान करेंगे। 1.30 बजे कैलारस रेस्ट हाउस आगमन, 14.15 बजे कैलारस से जौरा के लियेे प्रस्थान, 2.45 बजे आप यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। 3.45 बजे जौरा से मुरैना होते हुये ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगे।  


Comments