मुरैना / प्रदेश के ऊर्जा विभाग मंत्री श्री प्रियवत सिंह एक दिवसीय प्रवास पर 28 फरवरी को मुरैना जिले के कैलारस विकासखण्ड के ग्राम चमरगवां आयेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री प्रियवत सिंह 28 फरवरी को प्रातः 9 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर 11.45 बजे मुरैना जिले के कैलारस विकासखण्ड के ग्राम चमरगवां में नवीन 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात् मंत्री श्री सिंह 12.45 बजे ग्राम चमरगवां से कैलारस रेस्ट हाउस के लिये प्रस्थान करेंगे। आप 2.15 बजे कैलारस से जौरा के लिये प्रस्थान एवं 3.15 बजे जौरा आगमन। आप यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। मंत्री श्री सिंह 3.45 बजे जौरा से मुरैना होते हुये ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगे।
Comments
Post a Comment