प्रयागराज से पहले लखनऊ के उड़ान पर कवायद

हिंडन हवाई अड्डा पर अब यात्रियों की संख्या बढ़ने जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया चाहती है कि घरेलू उड़ाना सेवा के लिए हिंडन एयरपोर्ट का व्यापक स्तर पर इस्तेमाल हो। इसी कोशिश के बीच प्रयागराज और लखनऊ रूट पर जल्द उड़ान शुरू होगी। इसके बाद अन्य रूटों पर भी सीधे हवाई कनेक्टिविटी मिल सकेगी। इसी कोशिश के बीच पांच मार्च को बैठक होने जा रही है। शासन और प्रशासन चाहता है कि लखनऊ को मार्च में ही उड़ान सेवा शुरू हो। इसके बाद प्रयागराज को अप्रैल के महीने में जोड़ने की तैयारी है।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय का कहना है कि प्रशासन और राज्य सरकार ने वो सभी सेवाएं एयरपोर्ट पर मुहैया करा दी है जो एविएशन कंपनियों व अथॉरिटी की तरफ से मांगी जा रही थीं। मार्च के दूसरे सप्ताह तक परिवहन सेवा के साथ ही फोन नेटवर्क से जुड़ी समस्या का भी समाधान हो जाएगा। अब सिर्फ देरी एविएशन कंपनियों की तरफ से की जा रही है। कुल मिलाकर देश के करीब 15 से अधिक रूटों पर उड़ान सेवा शुरू होनी है। एविएशन कंपनियों की तरफ से उड़ान सेवा शुरू करने से पहले तमाम सारे बिंदु उठाए जा रहे हैं, जिन पर सारी स्थिति साफ करने के लिए बैठक बुलाई गई है। प्रयागराज व लखनऊ रूट पर इंडिगो को सेवा देनी है। इसके अलावा अन्य गो एयर व अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि बैठक में रहेंगे, जिनके साथ अन्य रूट पर उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर चर्चा होगी।


Comments