रासेयो शिविर से स्वयंसेवकों को मिलता है विशिष्ट प्रतिभा

ग्वालियर / मध्य भारत शिक्ष समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय,
वीआरजी महाविद्यालय, जेसी मिल महाविद्यालय की रासेयो इकाई के सुयक्त  तत्वावधान में मंगलवार को पड़ाव स्थित गायत्री शक्ति पीठ में सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह  में मुख्य अतिथि के रूप में जीवाजी विवि रासेयो के समन्वयक डॉ रविकांत अदालत वाले शामिल हुए। जबकि विशिष्ट अतिथि माधव विधि महाविद्यालय के शासी
निकाय अध्यक्ष प्रवीण नेवासकर,वीआजी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुशीला माहौर, जेसी मिल की प्राचार्य कल्पना शर्मा उपस्थित थी। कार्यक्रम में माधव विधि महाविद्यालय की प्राचार्य व रासेयों की कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीति पांडे, वीआरजी महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजू वीर, शुभा
श्रीवास्तव, जेसी मिल की कार्यक्रम अधिकारी कविता गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थी।
सभी अतिथियों का स्वागत रासेयो बैज लगाकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित
करते मुख्य अतिथि श्री अदालत वाले ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के
स्वयंसेवक शिविर में दिनचर्या का पालन कर जीवन को सफल बनाने का पाठ सीखते
हैं। उन्होंने कहा कि इनके व्यक्तित्व के विकास के कारण ये संस्था और
समाज में विशिष्ट प्रतिभा से पूर्ण होते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीति
पांडे ने कहा कि शिविर में स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना से
प्रेरणा लेकर सकारात्मक कार्य करना चाहिए। शिविर में श्री नेवासकर ने कहा
कि देश में बदलाव तभी आ सकता है जब हम अपने-अपने हिस्से का योगदान दें।
शिविर में महिला इकाई से 100 से अधिक स्वयंसेविकाएं शामिल हुई।


Comments