-पेंशन का मामला फंसा तो अब हुई चार्ज देने को तैयार
छिंदवाड़ा / शिक्षा विभाग में कई बार अजीबोगरीब मामले सामने आ जाते हैं जिसमें एक मामला ऐसा भी है कि प्रभारी हेडमास्टर को रिटायर हुए दो महीने का समय बीत गया लेकिन नए हेडमास्टर को अब तक चार्ज देने के लिए तैयार नहीं हुई। जब मामला पेंशन का फंसा तो अब वे स्कूल चार्ज देने पहुंच रही है।लेकिन बात यहीं तक सीमित नहीं है उक्त पूर्व हेडमास्टर पर कई गंभीर आरोपों की बही भी खुल रही है जिसमें पेंशन से रिकवरी की कार्रवाई भी हो सकती है।
-नहीं दी अब तक आलमारी की चाबी
मामला मेघा सिवनी के मिडिल स्कूल का है जिसमें 31 दिसंबर 2019 क ाð तत्कालीन महिला प्रभारी हेडमास्टर रिटायर हो गई लेकिन रिटायर होने के पहले उन्होने न तो वर्तमान प्रभारी महिला हेडमास्टर को न तो चार्ज दिया और न ही उन्हे अलमारी क ा् चाबी दी। और तो और जनवरी बीतने के बाद उन्हेने पेंशन नहीं मिलने पर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत लगा दी। जिसके कारण नई प्रभारी हेडमास्टर परेशान होने लगी।
-सितंबर में किया था ज्वाइन
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपनी परेशानी लेकर पहुंची मेघासिवनी की वर्तमान प्रभारी हेडमास्टर ने बताया कि वे सितंबर में नई आई थी जिसके कारण उन्हे अधिक जानकारी नहीं थी। पुरानी हेडमास्टर रिटायर होने के बाद उन्हे न तो मध्यान्ह भोजन की कापी दी और न ही किसी् अन्य दस्तावेजों के बारे में बताया। उन्हेने चार्ज भी नहीं दिया।
उन्होने बताया कि दस हजार रुपए पुताई के नाम से निकाल लिए लेकिन पुताई नहीं करवाया गया। वहीं 15हजार रुपए स्टेशरी सहित अन्य खर्च के लिए भी निकाले गए जिसका सामान नहीं आया। मध्यान्ह भोजन के लिए भी उन्होने राशि अपनी जेब से दी।
-रिकवरी होगी
मेघासिवनी हेडमास्टर द्वारा शिकायत की गई है। यदि राशि निकाली गई है और काम नहीं हुआ तो पेंशन से रिकवरी होगी ।
अरविंद चौरागढ़े जिला शिक्षा अधिकारी
Comments
Post a Comment