श्योपुर/ कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अतर्गत भरे गये गुलाबी आवेदन (पिंक-1) पत्रो की ऑनलाइन फीडिंग करने के निर्देश जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल, विजयपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जारी किये गये है। सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह द्वारा जारी निर्देशो में कहा है कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना में 15 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक जिले की जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल, विजयपुर में गुलाबी आवेदन (पिंक-1) की ऑनलाइन फीडिंग का कार्य शीघ्र कराया जावे। यह फीडिंग श्योपुर जनपद के माध्यम से 888, कराहल द्वारा 231 एवं विजयपुर के माध्यम से 248 कुल 1367 पिंक-1 आवेदनो का कराई जावे।
Comments
Post a Comment