साइबर ठगों ने खंगाला खंगाला रक्षा मंत्रालय के अधिकारी का खाता

क्षा मंत्रालय के क्लास-वन ऑफिसर के खाते से साइबर जालसाजों ने 40 हजार रुपये उड़ा दिए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद ठगी का पता चला। खाते से रकम उड़ने से पहले पीड़ित अधिकारी ने दिल्ली के एक फिलिंग स्टेशन पर कार में डीजल डलवाया था। तेल का पेमेंट एटीएम कार्ड द्वारा की गई थी। अधिकारी की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के अभयखंड-3 की मंगलम रेजीडेंसी निवासी प्रणय मत्कार रक्षा मंत्रालय के डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (़डीआरडीओ) की डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट सर्विस (डीआरडीएस) में क्लास-वन के राजपत्रित अधिकारी हैं। एफआईआर के मुताबिक उनका बचत खाता एसबीआई की तीस हजारी दिल्ली शाखा में हैं। प्रणय का कहना है कि गत 19 फरवरी की सुबह करीब 11.15 बजे उनके खाते से 40 हजार रुपये कट गए। 20 हजार रुपये कटने का मैसेज आने के बाद उन्होंने साढ़े 12.30 बजे इंटरनेट बैकिंग से खाता चेक किया तो 20-20 हजार की दो ट्रांजेक्शन मिलीं। इसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना एटीएम ब्लॉक करा दिया।
कुछ देर पहले ही एटीएम से किया था डीजल का पेमेंट
रक्षा मंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि उन्होंने खाते से रकम कटने से पहले सुबह 10.15 बजे आनंद विहार स्थित रामा सर्विस पेट्रोल पंप से अपनी निजी कार में 2405 रुपये का डीजल डलवाया था। पीड़ित अधिकारी ने नगर कोतवाली में तहरीर दी। नगर कोतवाल सत्येंद्र प्रकाश सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


Comments