शिवपुरी, रबी मौसम में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिये किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। ऐसे किसान जो समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करना चाहते हैं, उन्हें अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन 28 फरवरी तक ही जारी रहेगा। पंजीयन के लिए आज अंतिम तिथि है। इसलिए सभी किसान जिन्होंने पंजीयन नहीं कराया है वह आज ही अपना पंजीयन करायें।
किसानों को इस बार मोबाइल एप के माध्यम से भी पंजीयन कराने की सुविधा दी गई है। ई-उपार्जन मोबाइल एप के अलावा एमपी किसान एप पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल पंजीयन केन्द्रों पर किसान अपना पंजीयन करा सकते हैं। गत वर्ष के पंजीकृत किसानों एवं नये किसानों को पंजीयन कराना जरूरी होगा।
Comments
Post a Comment