श्रम मंत्री सिसौदिया एक दिवसीय प्रवास पर आज मुरैना आयेंगे

मुरैना / प्रदेश के श्रम मंत्री  महेन्द्र सिंह सिसोदिया एक दिवसीय प्रवास पर 26 फरवरी को मुरैना के ग्राम सुंदरपुर में पधार रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रम मंत्री सिसोदिया 26 फरवरी को प्रात: 7.30 बजे गुना से प्रस्थान कर शिवपुरी ग्वालियर होते हुये मुरैना में ज्ञानेश्वरी विद्यालय सुंदरपुर में उपस्थित होंगे। मंत्री सिसोदिया 12.30 बजे सुंदरपुर से प्रस्थान कर अंबाह विकासखंड मुख्यालय पर  जिनेश जैन के निवास पर पहुंचकर कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। मंत्री सिसोदिया दोपहर 2 बजे अंबाह से मुरैना ग्वालियर शिवपुरी होते हुये गुना के लिये प्रस्थान करेंगे। 


Comments