टमाटर के खेत में हो रही थी गांजे की खेती

जबलपुर, जबलपुर मादक पदार्थो की मंडी बनता जा रहा है, जहां पर अवैध कारोबार करने के लिए नए-नए तरीके इजाद किए जा रहे है। पुलिस ने खितौला के ग्राम आलासूर में जमुनाबाई नामक महिला के खेत में छापा मारा, जहां पर बल्लू गोटियां नामक युवक टमाटर के पेड़ के बीच गांजा की खेती कर रहा था, पुलिस ने मौके से कई गांजा के पेड़ बरामद किए है। पुलिस ने बल्लू गोटियां के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। इसी प्रकार माढ़ोताल पुलिस ने नये पुल के पास दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग ५ किलो गांजा जब्त किया है। 
टमाटर के खेत में लगे थे गांजे के पौधे........
खितौला पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम आलासूर सिमरिया हार में जमुनाबाई नाम की एक महिला के खेत में बरगवां निवासी बल्लू गोटियां काम करता है। बल्लू गोटियां ने काम के दौरान यहां पर टमाटर के पेड़ों के बीच गांजा के पेड़ लगा दिए, गांजा के पेड़ की महक आसपास के ग्रामीणों को महसूस हो रही थी। पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस अधिकारियों ने उक्त खेत में दबिश दी, देखा तो बल्लू गोटियां खेत में बनी टपरिया में बैठा रहा।
जिसे पकड़कर पूछताछ की पहले तो वह पुलिस अधिकारियों को गुमराह कर रहा था, सख्ती से पूछताछ करने पर उसने गांजा की खेती करना स्वीकार कर लिया, पुलिस को तलाशी के दौरान खेत में टमाटर के पेड़ों के बीच करीब ८ गांजा के पेड़ मिले, इसके अलावा भी खेत में और जगह पर गांजा के पेड़ लगाने के लिए बीच डाले गए थे।
पुलिस ने उक्त पेड़ों व बीजों को जब्त करते हुए बल्लू को हिरासत में ले लिया, पूछताछ में बल्लू गोटियां ने बताया कि उसने स्वयं के उपयोग के लिए गांजा के पेड़ लगाये थे, जबकि पुलिस को यह खबर थी कि बल्लू गोटियां लम्बे समय से गांजा के पेड़ लगाकर उसकी आसपास गांव में बिक्री करता है। पुलिस अधिकारियों का यह भी कहा कि पौधों की लम्बाई ४० सेंटीमीटर से ५० सेंटीमीटर के बीच है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध थाना ८/२० एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
४ किलो ९०० ग्राम गांजा जब्त.........
इसी प्रकार माढ़ोताल पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने दीनदयाल बस स्टेण्ड नया पुल के पास स्कूल बैग में अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बेच रहे दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे स ४ किलो ९०० गांजा जब्त कर लिया है। 
माढ़ोताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर ग्राम जोगीखेड़ा जबेरा दमोह निवासी ३५ वर्षीय लक्ष्मण सिंह तेकाम और ग्राम परेरिया तेजगढ़ दमोह निवासी १९ वर्षीय राहुल उरतेती दीनदयाल बस स्टेण्ड नया पुल के पास पकड़ा गया। उसके पास से ४ किलो ९०० ग्राम गांजा जब्त कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा ८, २० एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर मामला जांच में लिया है।


Comments