ग्वालियर /शातिर चोर अलग अलग थाना क्षेत्रों में तीन मकानों और एक दुकान के ताले चटकाकर नगदी गहने सहित हजारों का माल चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार गिरवाई थाना इलाके में सिकंदर कम्पू क्षेत्र के इमली नाका पर रहने वाले महेश कुशवाह के घर से चोर ७ हजार रुपए मूल्य के सिलेंडर व नकदी चोरी कर ले गए। वहीं झांसी रोड क्षेत्र मंशा देवी मंदिर के पास रहने वाले संतोष बघेल घर से चोर लगभग १७ हजार रुपए के जेवरात व नकदी समेट ले गए। इसी थाना क्षेत्र के में नाका चन्द्रबदनी पर दुकान चलाने वाले संजय साहू की दुकान से चोरों ने १३ हजार रुपए का माल पार कर दिया। एक अन्य जानकारी के अनुसार मुरार थानाक्षेत्र में रहने वाले तनवीर खान के घर से चोरों ने ४० हजार रुपए का मशरूका पार कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद चोरो के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं
Comments
Post a Comment