ग्वालियर। होली से दो दिन पहले और बाद में कहीं घूमने और काम से निकलना चाह रहे हैं तो संभलिए। इन दिनों में ट्रेन के यात्रा में कड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रंगों के त्योहार पर ट्रेनों का बुरा हाल है। टिकट बुकिंग की चाल तेज है, मगर उसके विपरीत वेटिंग ने सिरदर्द बढ़ा दिया है। अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों में 8 मार्च से 12 मार्च तक ट्रेनों वेटिंग में है। इसके अलावा त्यौहार खत्म होने के बाद भी यही स्थिति बनी है।
होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है। ऐसे में दूर-दराज काम करने वाले लोग घरों की ओर रुख करने की तैयारी में लगे हुए है। इन सबका सफर मुख्य रूप से ट्रेन है। लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन टिकट के कारण ट्रेनों का हाल बेहाल है। ट्रेनों में सीटें हाउस फुल हो गई हैं। सबसे बुरी स्थिति 8 मार्च से 9 मार्च बनी है। ग्वालियर से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में बमुश्किल ही सीट है। इसके अलावा जो ट्रेन झांसी बीना, भोपाल, मुंबई की ओर जा रही है, उनमें वेटिंग सबसे अधिक है। सीट की मारामारी ऐसी है कि दो मार्च के बाद होली का त्यौहार खत्म होगा, लेकिन 7 मार्च से कई एक्सप्रेस ट्रेनों में जगह नहीं है। इनमें भी बड़ी संख्या में टिकट वेटिंग में रखे गए हैं।
Comments
Post a Comment