टिम कुक ने माना कि एप्पल के लिए कोरोना वायरस को एक बड़ी 'चुनौती' 


नई दिल्ली / आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने कोरोना वायरस को एक बड़ी 'चुनौती' बताया। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स से यह बात कही। कुक ने कहा कि वायरस के कारण चीन में कई फैक्ट्रियां और एप्पल स्टोर्स बंद हो गए हैं,इसकारण टेक दिग्गज एप्पल को खासा नुकसान हो सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कुक ने एजीएम में अपने फ्यूचर प्रॉडक्ट्स के बारे में भी कुछ नहीं बताया, लेकिन कंपनी इस साल के अंत तक 5जी वाले नए आईफोन ला सकती है। एप्पल चीन में हर साल लाखों डिवाइस तैयार करती है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि कंपनी मौजूदा तिमाही में 63 अरब डॉलर की अनुमानित आमदनी अर्जित नहीं कर पाएगी। क्योंकि चीन में उस घाटा हो रहा है। वहां से सप्लाई बाधित हो रही है।
एप्पल ने चीन में 42 में से 30 स्टोर्स दोबारा खोल दिए हैं। लेकिन कुछ विश्लेषकों का कहना है कि जून क्वॉर्टर के अंत तक सब ठीक होने की उम्मीद है। इस मौके पर कुम ने कहा कि एप्पल जल्द इंडिया में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर खोलने वाली है। पहला रिटेल स्टोर 2021 में खोला जाएगा। इसके अलावा, उन्होने टीवी शो 'फ्रेंड्स' के राइट्स खरीदने पर सवाल पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, कंपनी पुराने शोज़ खरीदने की बजाय अपने नए शो तैयार करने पर फोकस्ड है।


Comments