उल्हासनगर में मनाया जायेगा 15 फरवरी को रोटी डे

उल्हासनगर, (वेलेंटाइन वीक आते ही, आजकल हमारे भारत जैसे सनातनी देश में भी पश्चिमी संस्कृति उभरकर आती है, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेड्डी डे, किस डे, हग डे और फिर वेलेंटाइन डे के माध्यम से प्रेमी प्रेमिकाओं युवाओं द्वारा प्यार का इज़हार किया जाता है. परंतु मुंबई से सटे उल्हासनगर शहर के कुछ युवा ऐसे भी है जो इस पश्चिमी संस्कृति से दूर रहकर पूरा वेलेंटाइन सप्ताह यह तैयारी करते हैं कि, 15 फरवरी, हर साल वेलेंटाइन डे के दुसरे ही दिन गरीब भूखे परिवारों, बच्चों को रोटी कैसे मिले. प्रसिद्धि से दूर रहकर ये युवक युवतियां इस साल भी पिछले कई सालों से चलती रोटी डे की परंपरा 15 फरवरी को निभाने की तैयारियों में जुटे हैं. रोटी डे के इस पावन अभियान में जो भी लोग हिस्सा लेना चाहते है वे बादल धर्माणी 7875130000 तथा सोनु विशनानी 8806386000 के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.


Comments