''विश्‍व दलहन दिवस'' के अवसर पर कृषक गोष्‍ठी का आयोजन

गुना/ भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय द्वारा विश्‍व दलहन दिवस को आयोजित करने के निर्णय के परिप्रेक्ष्‍य में जिले में विकास खण्‍ड स्‍तर पर पिछले दिनों ''विश्‍व दलहन दिवस'' का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदर्शन स्‍थल पर प्रक्षेत्र दिवस एवं कृषक गोष्‍ठी का आयोजन कर राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत कृषि अधिकारियों द्वारा किसानों को दलहन उन्‍नत तकनीकि की जानकारी, दलहन से प्राप्‍त होने वाले प्रोटीन एवं अन्‍य पोषक तत्‍वों एवं दलहन क्षेत्र का रकबा बढ़ाने हेतु कृषकों को समझाईश दी गई साथ ही दलहनी फसलों का निरीक्षण किया एवं कीट व्‍याधि नियंत्रण की जानकारी दी गई। इस अवसर पर किसानों द्वारा पूछे गए समसामयिकी प्रश्‍नों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारियां दी गईं। 


Comments