विवाहिता की मोत के बाद ससुराल वालो को मिल रही धमकिया

मृतका के परिवार वालो ने ससूराल वालो पर लगाये थे प्रताडना के आरोप
भोपाल/राजधानी के छोला थाना इलाके मे स्थित कल्याण नगर छोला में रहने वाले एक व्यक्ति को उसके बहन के ससुराल वालों द्वारा मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि फरियादी की बहन का कुछ माह पहले निधन हो गया, जिसमें उसने बहन की सास को दोषी होने का बयान दिया है। छोला पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय उमाशंकर शर्मा पिता मोहनलाल शर्मा कल्याण नगर छोला में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी बड़ी बहन की शादी उल्लास नगर महाराष्ट्र में हुई थी। कुछ माह पहले बहन की मौत हो गई है। बहन की मौत क मामले में वहां की पुलिस ने बयान दर्ज किया था। बयान में उमाशंकर शर्मा ने बहन की सास व अन्य ससुराल वालों द्वारा प्रताडि़त किए जाने का आरोप लगाया था। इस मामले में बहन के पति, जेठ और सास सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शर्मा का आरोप है कि मामला दर्ज होने के बाद से बहन का पति और जेठ सहित अन्य लोग आए दिन फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोप है कि बीती 10 फरवरी को दिलीप शर्मा नाम के व्यक्ति ने फोन कर उन्हे धमकी दी है। मामला दर्जकर पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।


Comments