13 साल बाद बोर्ड पैटर्न पर पांचवीं-आठवीं की परीक्षाएं 


भोपाल । प्रदेश में 13 साल साल बाद पांचवीं-आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर हो रही है। ये परीक्षाएं कल बुधवार से शुरू होगी। दोनों परीक्षाओं में करीब सत्रह लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 31 हजार 517 केंद्र  बनाए गए है। स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों के मुताबिक पांचवीं- आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा का नियम सभी प्रायवेट, मदरसा, संस्कृत स्कूलों पर लागू होगा। यह सीबीएसई पर लागू नहीं है।  पांचवीं-आठवीं की परीक्षा चार मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगी। 
इन जिलों में 17 मार्च से होंगी परीक्षाएं
स्थानीय त्योहार के कारण प्रदेश के चार जिले अलीराजपुर, धार, झाबुआ व बड़वानी में पांचवीं-आठवीं की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होकर तीन अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा का समय दोपहर 1.30 से 4 बजे तक रहेगा। परीक्षा का रिजल्ट पंद्रह अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा। इसमें कोई विद्यार्थी फेल होता है, तो महीने बाद उसकी पुन: परीक्षा ली जाएगी। इसमें भी फेल होने पर उसे दोबारा उसी कक्षा में पढऩा होगा। 


Comments