रविवार को प्रधानमंत्री के आह्वान पर चल रहे जनता कर्फ्यू के तहत उसके अनुपालन में शहर भर में शंखनाद किया गया। शाम को पांच बजते ही घरों, गली-मुहल्लों में ताली, थाली, शंख, घंटे और घंटियों की गूंज सुनाई देने लगी। यह ध्वनि करीब 1॰ मिनट तक चलती रही। लोगों ने घरों के दरबाजों, गलियों एवं छतों पर खडे होकर यह शंखनाद किया। यहां बता दें कि प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के बीच सेवा में जुटे चिकित्सकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के प्रति आभार जताने के लिए यह आह्वान किया था।
Comments
Post a Comment