रेट ज्यादा विकता मिला खाद्यान्न व दवाऐं, तो होगा जप्त : कलेक्टर 


- किराना दुकान किसी भी सूरत में बंद नहीं होगी, पूरे समय खुलेंगी 
मुरैना  । कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने दवायें एवं खाद्यान्न सामग्री की आपूर्ति के लिये संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिये है कि दवायें, खाद्यान्न सामग्री का किसी भी सूरत में कालाबाजारी न हों। उनके रेट पहले से है, उसी दर पर लोंगो को मिले। इसके लिये जो भी दुकानदार रेट बढ़ाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाही होगी। उन्होंने कहा कि थोक सामग्री में सामान एवं दवायें लाने वाले ट्रांसपोर्टों के नम्बर एवं नाम उपलब्ध करायें। जिससे उन्हें इन्दौर, ग्वालियर जैसे शहरों से सामग्री लाने में कोई परेशानी न हों। उनके लिये पास जारी किये जावेंगे। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फूड एवं ड्रग इंस्पेक्टरों को दिये। इस अवसर पर एसडीएम सहित ड्रग इंस्पेक्टर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  
कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकार की दवाओं की रेट नहीं बढ़ना चाहिये, इस प्रकार की इश्यू आता है तो ड्रग इंस्पेक्टर दुकान मालिक के खिलाफ कार्रवाही करें। कलेक्टर ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि दवायें या खाद्यान्न सामग्री जैसे, दाल, चावल, शक्कर, आटा, नमक जैसी वस्तुओं की किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी। इसके लिये सभी को पास उपलब्ध करायें जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि सेनेटाइजर या मास्क जिस रेट में पहले प्राप्त हो रहे थे, उसी रेट मे मिलना चाहिये। इस प्रकार की रेट लिस्ट दुकान के बाहर चस्पा कराई जावे। कलेक्टर ने कहा कि महत्वपूर्ण विभाग के शासकीय कर्मचारियों को शासकीय कार्य से ऑफिस आने के लिये एडीएम द्वारा व्हाईट कलर का पास जारी किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिये एवं थोक व्यापारियों के लिये गुलाबी कलर का पास एसडीएम द्वारा जारी किया जा रहा है। किन्तु यह पास ऐसा न हो कि पिता का पास बेटा लगाये घूम रहा हो। ऐसा करने पर कार्रवाही होगी। कलेक्टर ने कहा कि मुरैना शहर में रात्रि समय तीन दुकाने दवाओं की खुली रहेंगी। जिसमें न्यू शंकर मेडीकल स्टोर, ओम मेडीकल स्टोर एवं अमित मेडीकल स्टोर खुले रहेंगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुरैना शहर की दो मेडीकल स्टोर शिवहरे का मोबाइल नम्बर 7566558895 एवं दाऊजी मेडीकल स्टोर का मोबाइल नम्बर 7389224971 पर कॉल करके दवाओं की हॉम डिलवेरी भी देंगे। कलेक्टर ने कहा कि सामान की कहीं कोई कमी नहीं है। उपभोक्ता एक मीटर के डिस्टेन्स की दूरी पर खड़े होकर सामग्री क्रय करें। कलेक्टर ने कहा कि मेडीकल स्टोर या राशन की दुकानें, पिछली तरह टाइमिंग पर ही खुली रहेंगी। इस प्रकार के फ्लैक्स बैनर तैयार कर शहर में लगवाने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिये है।  
 कलेक्टर ने कहा कि वार्डों में रिक्शा चालक या ऐसे मजदूर है, जो मजदूरी पर नहीं जा सकते है, उनके लिये नगर निगम की दीनदयाल या स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा फूड पैकेट तैयार करायें जावेंगे। जिन्हें संबंधित वार्डों में भिजवाकर डिस्टेन्स बनाकर वितरित होंगे। उन्हेंने कहा कि भीड़ इक्_ा् न हो, इसके लिये हो सकेगा तो एक-एक सप्ताह का राशन एक थैली में दिया जावेगा। 



कमिश्नर ने आमजन से की घर पर ही रूकने की अपील 
चंबल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने चंबल संभाग के तीनों जिले मुरैना, भिंड व श्योपुर के नागरिकों को कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने तथा इससे बचाव के लिये समझाइश दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव की वजह से इस समय संभाग के साथ संपूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है एवं धारा 144 लगाई गई है तथा नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने घरों में ही रहें, घर से बाहर अति आवश्यक कार्य होने पर ही जायें। अस्पतालों में कोरोना के संक्रमण से बचाव व मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है साथ ही प्राइवेट डॉक्टरों की सेवायें भी ली जा रही हैं। सभी नागरिकों को माइक के द्वारा सूचना निरंतर प्रेषित की जा रही है। इसके साथ ही मैं हूं कबाड़ी अभियान के व्हाटसएप ग्रुप पर नागरिक अपनी समस्या की सूचना दे सकते हैं।  



एक परिवार से एक ही सदस्य जायें सामान लेने : कमिश्नर 
कमिश्नर ने तीनों जिले के कलेक्टरर्स को निर्देश दिये हैं कि वे एक समय निश्चित करें जिसमें जनसामान्य अपनी आवश्यकताओं की वस्तुयें लेने के लिये बाहर जायें और एक परिवार से केवल एक सदस्य ही निकले बाहर सभी नहीं जायें और अपना राशन का सामान, दूध, फल, दवाईयां तथा अन्य अत्यंत आवश्यक सामग्री आदि ला सकते हैं। बच्चे व बुजुर्ग बिल्कुल भी घर से बाहर न जायें इस बात का ध्यान घर के युवा वर्ग रखें। क्षेत्रवार राशन व आवश्यक सामग्री की पूर्ती करने वाली दुकानों को संचालित करने के लिये प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है। फिर भी यदि किसी परिवार में कोई विशेष समस्या हो तो कमिश्नर फेसबुक पेज पर सूचित कर सकते हैं।  



आवश्यक काम से बाहर जाना है, तो पूर्व में दें सूचना : महानिदेशक 
चंबल रेंज के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में सभी को सुरक्षित रखने के लिये पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। पुलिस कंट्रोल रूम सभी जिलों में आवश्यक वस्तु की सेवायें व स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित यातायात परिवहन के लिये अनुमति दी गई है। इससे संबंधित समस्या आने पर नागरिक पुलिस कंट्रोल रूम या स्थानीय थाने, एसडीएम व तहसीलदार से संपर्क कर सकते हैं। यदि किसी को स्वस्थ्य संबंधी मामलों में अपने परिजनों को प्राइवेट वाहन से बाहर लेकर जाना है तो वे इसकी सूचना पूर्व में दें इसके लिये आपको पास दिया जायेगा ताकि बिना रोक टोक रास्ते में आने जाने के लिये कोई असुविधा न हो। विशेष रूप से दुकानदार, संचार सेवा प्रदाता, नगर निगम के कर्मचारी आदि को आने जाने में रोक टोक की कोई समस्या आ रही है तो पास बनवाकर अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। पास बनवाने के लिये स्थानीय राजस्व के अधिकारीयों से संपर्क कर सकते हैं। अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये कोई भी अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।  


Comments