आधारकार्ड बनवाने 20 किलोमीटर दूरी तय कर रहे हैं लोग 


कैलारस । झुण्डपुरा सरकार ने आधारकार्ड को प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक कर दिया है। यदि व्यक्ति के पास आधारकार्ड नहीं है तो वह किसी भी जगह पर रजिस्टर्ड नहीं हैं साथ ही उसको किसी योजना का लाभ नहीं मिल सकता है। बच्चों की पढाई, वृध्दों को वृद्धावस्था पेंशन, गैस मे सब्सिडी, आवाज योजना, खेती संबंधी, लोन,िकसान क्रेडिट कार्ड तक बनवाने के लिए इनकी आवश्यकता होती है। लेकिन झुण्डपुरा, कडावना, वर्रण के हजारों लोग आधारकार्ड बनवाने एवं आधारकार्ड मे सुधार कराने के लिए परेशान हो रहे है। झुण्डपुरा सहित आसपास की पंचायतों में कहीं भी एक आधार सेंटर नहीं है।जिसके चलते लोगों को आधारकार्ड बनवाने या आधारकार्ड मे सुधार करवाने के लिए 20 किलोमीटर दूर सबलगढ़ कैलारस जाना पड़ता हैं।जिससे समय एवं धन दोनों का अपव्यय होता है। साथ सबलगढ़ कैलारस सेटर पर दिन भर महिला बच्चों एवं पुरुषों को लाइन मे लगना पडता है।बता दें कि झुण्डपुरा से सबलगढ कैलारस 40 रुपये खर्च कर जाना पडता है।ठंड मे सुबह आधार सेटर खुलने के इंतजार मे डेरा डालकर बैठ जाते है।यह लोग आधार कार्ड बनवाने या सुधरवाने के लिए बैठे देखे जा सकते है। शाम तक कुछ लोगों के काम तो हो जाते तथा कुछ लोगों को निराश होकर लोटना पडता है। 


Comments