आमजन के बीच रहकर उनकी क्षेत्र की समस्या को समाप्त करने का प्रयास करूंगा: विधायक कुशवाह 


सबलगढ़ / चंबल कॉलोनी सबलगढ निवास कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी एवं कार्यकर्ताओं गणमान्य नागरिकों ने बैजनाथ कुशवाह का जन्मदिन उन्हें पुष्पहारों से तथा केक काटकर बधाई दी। आपने सभी के समक्ष कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जन समस्याओं को पूरा करने तथा शहर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को अमन शांति मिले। स्थानीय विभागों में क्षेत्र के कार्य गरीबों की समस्याओं संबंधी सभी कार्यें को निपटाने का प्रयास करूंगा। आपकी जो भी समस्या हो मेरे कार्यालय पर आकर बताये में आप सभी से वायदा करता हूं मेरे क्षेत्र का नागरिक कार्य के लिए परेशान न हो मुझे जनता ने जो प्रेम दिया में उका सदैव कर्जदार रहूंगा। आपके सहयोग से क्षेत्र के विकास के लिए सदैव आपकी सेवा में रहूंगा। शहर के वार्डे में जो भी समस्याएं है संबंधित अधिकारियों एवं सीएमओ प्रशासक से बैठक करके कार्यें को पूरा कराऊंगा। विभागों की समीक्षा करके क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह जादौन, महेन्द्र गर्ग, पवन मंगल, सियाराम कुशवाह सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


Comments