डीएम ने ली चिकित्साधिकारियों की बैठक
धौलपुर,22 मार्च। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले के आयुर्वेद
चिकित्सकों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सकों को
ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाकर लोगों को काढा पिलाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव ही उसका उपचार
है। इसलिए संभावित संक्रमण से बचाने के लिए लोगों को काढा पिलाएं। इसके
अलावा लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के तरीकों की भी जानकारी
दी जाए। आयुर्वेद चिकित्सक राष्ट्र एवं समाज के हित में अपने दायित्वों
की पूर्ति करें। इस मामले में ढिलाई बर्दास्त नहीं होगी तथा कोताही बरतने
वाले चिकित्सकों के विरुद्व कडी कार्रवाई की जाएगी। जिले में प्रशासन
द्वारा गठित किए निगरानी दल काढा पिलाने के काम पर नजर रखेंगे।
Comments
Post a Comment