-थाना प्रभारी ने कराया पीडित का मेडिकल, पूर्व में प्रकाशित खबर से आरक्षक रखता था रंजिश
भिण्ड, ब्यूरो। समाचार पत्र में खबर प्रकाशित करने की रंजिश रखते हुए पुलिस के मौ थाने में पदस्थ आरक्षक ने वहां के एक पत्रकार के साथ अभद्रता की और उसकी डंडों से पिटाई कर दी। पत्रकार ने पुलिस थाने में आवेदन दिया है। इसके बाद उसका मेडिकल भी कराया गया है लेकिन आरक्षक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया गया।
जानकारी के मुताबिक मौ में ग्वालियर से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पत्रकार कुलदीप यादव गुरुवार सुबह करीब 9 बजे कोरोना वायरस के चलते मौ में खबर कवरेज करने के लिए जा रहे थे। तभी आरक्षक बैच नंबर 1111 गंधर्व गुर्जर ने कुलदीप की मोटर साइकिल रोक ली और उसकी गर्दन एवं पीठ पर डंडे मारे एवं उसके साथ अभद्रता की। जबकि मुख्यमंत्री ने खुद ही पत्रकारों को कोरोना वायरस के चलते कबरेज की छूट है। पत्रकार ने आरक्षक के खिलाफ मौ थाने में आवेदन भी दिया है। आवेदन लेकर उनका मेडिकल भी कराया गया है। इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक भिण्ड नागेन्द्र सिंह को भी फोन के माध्यम से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। अब देखना है की आरक्षक के विरुद्ध पुलिस कप्तान द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।
यहां बता दें कि विगत माह मौ बस स्टेण्ड पर बस कंडक्टर को किराए के पैसे नहीं देने और दादागिरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसकी खबर पीडित पत्रकार ने अपने दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित की थी। इसी बात की रंजिश के चलते आरक्षक ने ज्यादती की। यदि उसी वक्त आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई होती तो आज यह स्थिति निर्मित नहीं हो पाती।
Comments
Post a Comment