अहमदाबाद से आई बस को रोका, यात्रियों की कराई जांच


-रविवार को ढाई सैकडा लोगों की हुई जांच, कोई संदिग्ध नहीं मिला

भिण्ड, ब्यूरो। कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। अधिकारी इस कार्य में कोई लापरवाही नहीं होने देना चाह रहे हैं। संबंधित विभाग अपने-अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत है। बाहर से आने वाले यात्रियों की भी निगरानी की जा रही है। 
 रविवार को जनता कर्फ्यू के चलते अहमदाबाद से आई बस ने जैसे ही शहर में प्रवेश किया तो पाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बस को रोककर अधिकारियों को अवगत कराया। बस गुजरात से आई थी, जहां कोरोना का असर अधिक सुनने में आया है। खबर लगते ही अधिकारी अलर्ट हो गए और बस में सवार करीब छह दर्जन यात्रियों को सीधे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों की टीम ने सभी यात्रियों का परीक्षण किया। इसके अलावा अन्य कई यात्रियों तथा चिकित्सालय में आने वाले मरीजों का भी कोरोना परीक्षण किया गया। इस प्रकार रविवार को करीब ढाई सैकडा लोगों का परीक्षण कराया गया। 
इनका कहना है-
रविवार को करीब ढाई सैकडा लोगों की जांच कराई गई। किसी में भी कोई सदिंग्धता नहीं पाई गई। इनमें से बाहर से आने वाले यात्रियों को घर जाकर आराम करने और सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है। 
डॉ. देवेश शर्मा, नोडल ऑफीसर जिला चिकित्सालय भिण्ड


 


Comments