-पीडब्ल्यूडी में अटका है ठेकेदार का भुगतान
भिण्ड, ब्यूरो। भारत रक्षा मंच के जिला संयोजक एवं ठेकेदार हृदेश कुमार शर्मा ने कहा है कि उनका जो भुगतान लोक निर्माण विभाग भिण्ड में अटका हुआ है, उसका भुगतान मिलते ही वे उस राशि को कोरोना पीडितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजेंगे। इस संबंध में उन्होंने लोक निर्माण विभाग संभाग भिण्ड के कार्यपालन यंत्री को 25 मार्च को भेजे गए पत्र लिखा है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि उनके द्वारा जिले में डिमरन-जखारा मार्ग में सुधार कार्य कराया गया था। उसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। इस संबंध में आयुक्त कोष एवं लेखा मप्र शासन भोपाल द्वारा लोक निर्माण विभाग भिण्ड को निर्देश जारी कर लिखा जा चुका है। उन्होंने कार्यपालन यंत्री को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस की रोकथाम हेत भारत एवं प्रदेश सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु हम अपने स्तर पर भी सामायिक परिवारों की आर्थिक रूप से मदद करना चाहते हैं। मदद हेतु आपके कार्यालय में मेरे द्वारा कराए गए कार्य का भुगतान लंबित है, जिसका भुगतान मुझे प्राप्त होना है। उस भुगतान को शीघ्र कराया जाए, ताकि उस राशि को कोरोना संक्रमण पीडितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराया जा सके। ठेकेदार ने इस पत्र की प्रतिलिपियां मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग उत्तर परिक्षेत्र ग्वालियर एवं प्रमुख अभियंता निर्माण भवन भोपाल को भी भेजी हैं।
Comments
Post a Comment