गोहद। अपने साथियों के साथ नहर में नहाने के उद्देश्य से आए 16 वर्षीय किशोर की क्षेत्र में बाराहेड नहर में डूबने से मौत हो गई। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है।
ग्राम कतनीपुरा निवासी 16 वर्षीय जसप्रीत पुत्र बलविंदर सिंह सरदार कुछ दिन पहले बाराहेड गुरुद्वारे पर लगे मेले में अपने साथियों के साथ गया था, तभी वह नहर को देख गया था। सोमवार को सभी लोग वहां नहाने के लिए आए हुए थे, ट्यूब साथ में लाए थे। सभी बच्चे मोटर साइकिलों पर सवार होकर बाराहेड नहर मानपुरा मोड पर नहाने के लिए नहर में उतरे थे। उधर नहर के किनारे खडे जसप्रीत को तैरना नहीं आता था, उसका पैर फिसल गया और नहर में घुस गया। घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो वे लोग उसे बचाने के लिए भागे। ट्रेक्टर लेकर वहां से गुजर रहे दीपेन्द्र सिंह कौरव पुत्र कन्हैया कौरव मानपुर ने अपना ट्रेक्टर खडा कर नहर में छलांग लगा दी और जसप्रीत को बाहर निकाला। सत्येन्द्र कौरव निवासी बाराहेड ने तत्काल एंडोरी थाना प्रभारी विनय तोमर को फोन लगाया। उन्होंने फोन पर ही सत्येन्द्र को कहा कि उसके सीने पर जोर-जोर से पंप की तरह करो तो उसने किया जिससे उसकी सांस वापस लौट आई। इसी दरम्यान डायल 1॰॰ वहां पहुंची और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड दिया।
Comments
Post a Comment