कलेक्टर ने आधा दर्जन परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
लापरवाह तीन कर्मचरियों को निलंबन व नोटिस
मुरैना / माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल द्वारा हायर सेकेण्ड्री की परीक्षायें आज से प्रारंभ हो गई हैं। मुरैना जिले के 6 परीक्षा केन्द्रों पर औचक निरीक्षण करते समय बताया कि परीक्षा स्वंतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हो । परीक्षाओं में अनुचित साधनों का प्रयोग नही हो, परीक्षा कार्य में शासकीय कर्मचारी किसी भी प्रकारी की लापरवाही बर्दास्त नहीं करें। निरीक्षण के दौरान सहायक केन्द्राध्यक्ष अनुपस्थित पाये जाने पर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। आरआई हरिओम शर्मा थाने पर कॉपी लेने के लिये 10 मिनिट विलंब से पहुंचे। उनकी दो वेतनवृद्धि रोकने तथा बानमोर में एक फर्जी छात्र पकड़ा जो दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहा था। इस पर कलेक्टर ने केन्द्राध्यक्ष उदयवीर सिंह को कारण बताओ नोटिस तथा उनकी डी प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने प्रात: शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में तीन परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिये कि नकल किसी भी सूरत में मिलना नहीं चाहिये, जिस किसी के कमरे में नकल की पर्चीयां मिली या बच्चे नकल करते हुये पाये गये, उसके खिलाफ बोर्ड नियम के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही जायेगी। इसके बाद कलेक्टर ने मिडिल स्कूल नं.2 मे पहुंचकर चल रही परीक्षाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती दास महारानी लक्ष्मी कन्या विद्यालय में पहुंची जहां परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न होते पाई गई। इसके बाद आईटीआई कॉलेज टेकरी परीक्षा केन्द्र पर पहुंची जहां एक छात्र प्रीतम सिंह रोल नं. 202141026 नकल करते हुये पाया उसका तत्काल रजिस्टीकेशन किया गया। जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि शासकीय उ.मा. विद्यालय मांगरौल के वरिष्ठ अध्यापक राजकुमार श्रीवास खडियाहार परीक्षा केन्द्र पर अनुपस्थित पाये गये । कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से श्रीवास को निलंबित करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार बानमोर थाने पर आरआई (राजस्व) हरिओम गुर्जर परीक्षा सामग्री लेने में 10 मिनट विलंब से पहुचे, इस पर कलेक्टर ने दो वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्रीमती दास शासकीय मिडिल स्कूल जैतपुर सीमेंट पर परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंची । वहां फर्जी छात्र अंकुर शर्मा रामू सिंह पुत्र मुकत सिंह के नाम पर बैठकर परीक्षा दे रहा था, उसे तत्काल पुलिस कस्टडी में सौंप दिया गया है और ठीक प्रकार से सर्चिंग नहीं करने और सेंटर पर अन्य कमरे होने के बावजूद भी सीमित 3 कमरों में सकरी लाइनों में बच्चे बिठाने के आरोप में केन्द्राध्यक्ष उदयवीर सिंह को कारण बताओ नोटिस और उनकी विभागीय जांच बिठाने के निर्देश दिये हैं। भ्रमण के समय एसडीएम मुरैना आर एस बाघना, एसडीओपी एवं जिला शिक्षाधिकारी सुभाष शर्मा उपस्थित थे।
हायर सेकेण्ड्री के हिंदी विषय के पेपर में 7 नकल प्रकरण दर्ज
जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष ने बताया कि हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा में मुरैना जिले के 19637 छात्रों में से 18633 छात्र परीक्षाओं में उपस्थित हुये, इनमें से सात छात्रों के नकल प्रकरण किये गये और शेष 944 छात्र अनुपस्थित पाये गये। जानकारी के अनुसार पोरसा में 2222 में से 2018 उपस्थित एवं 144 अनुपस्थित, अंबाह में 3542 में से 3379 उपस्थित एवं 163 अनुपस्थित, मुरैना में 7408 में से 6938 उपस्थित एवं 470 अनुपस्थित, जौरा में 2156 में से 2095 उपस्थित एवं 61 अनुपस्थित, कैलारस में 2178 में से 2106 उपस्थित एवं 72 अनुपस्थित, पहाड़गढ में 254 में से 247 उपस्थित एवं 07 अनुपस्थित, सबलगढ़ में 1877 में से 1850 उपस्थित एवं 27 छात्र अनुपस्थित पाये गये। इन छात्रों में से पोरसा के अंतर्गत 201135666, मुरैना के 201127166, 201141026 और 201146662 जौरा के 201133579, 201137124 और सबलगढ़ के 20112967669 छात्रों के नकल प्रकरण दर्ज किये गये हैं।
Comments
Post a Comment