भिण्ड, ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन के निर्देशन में व गोहद अनुविभागीय अधिकारी परमाल सिंह मेहरा के मार्गदर्शन में महिला संबंधी अपराधों के निकाल हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मालनपुर पुलिस ने चार माह से फरार चल रहे बलात्कार के पांच हजार के इनामी आरोपी को पकडा।
थाना प्रभारी अशोक कुमार गौतम के अनुसार जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि मुकेश गुर्जर पुत्र नाथू सिंह गुर्जर उम्र 29 साल निवासी ग्राम टीन का पुरा थाना माता बसैया जिला मुरैना हाल अलापुरा ग्वालियर गोहद मैं देखा गया है। तत्काल थाना प्रभारी श्री गौतम मय पुलिस बल के साथ गोहद पहुंचे और रणनीति के तहत घेराबंदी कर आरोपी को गोहद गोलंबर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। उक्त आरोपी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार का इनाम घोषित किया था। उक्त आरोपी को पकडने में उपनिरीक्षक स्वेता शर्मा, आरक्षक आदित्य सिंह, आरक्षक आसिफ कुरेशी, आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक, मंगल सिंह, की प्रमुख भूमिका रही।
Comments
Post a Comment