चाइल्ड बजट पेश करेगी नाथ सरकार, प्रस्ताव तैयार


प्रदेश के बड़े वर्ग को साधने के लिए अनोखा प्रयोग
भोपाल । कमलनाथ सरकार प्रदेश के बड़े वर्ग को साधने के लिए  नया प्रयोग करने जा रही है। चाइल्ड बजट प्लानिंग के जरिए कमलनाथ सरकार देश में फिर एक नया और अनोखा मास्टर प्लान लाने की तैयारी कर रही है। वित्त विभाग ने प्लान का मसौदा तैयार किया है और इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए विभाग के अधिकारी अन्य राज्यों के आंकड़े जुटाने पर फोकस कर रहे हैं। दरअसल, विधानसभा में पेश होने वाले साल 2020-21 के बजट में इस बार बच्चों के लिए अलग से चाइल्ड बजट प्रस्तुत किए जाने की तैयारी की जा रही है। वित्त विभाग के अधिकारी इस बार दूसरे राज्यों के बजट का विशेष अध्ययन कर रहे हैं। अफसर ऐसी योजनाओं की तलाश कर रहे हैं जो छात्रों, युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई हो। इसमें बच्चों की पढ़ाई लिखाई, उनके खेल कूद समेत बहुत सी बातों का समावेश किया जा सकता है। 
संभावना जताई जा रही है कि सरकार इस पर बच्चों को लेकर संवेदनशील है और यही कारण है कि उसके लिए बजट में विशेष प्रावधान करने जा रही है। चाइल्ड बजट को लेकर वित्त विभाग ने इसको लेकर स्कूल, उच्च और महिला बाल विकास विभाग से जानकारी मांगी है। इसके साथ ही उन विभागों से यह भी जानकारी मांगी है कि किस विभाग में बच्चों के लिए कौन सी योजनाएं संचालित हो रहीं हैं।
भाजपा ने कहा-सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का आरोप है कि सरकार उपलब्ध बजट का पैसा तो योजनाओं में खर्च कर नहीं रही, बदले में सिर्फ घोषणाएं करती जा रही है। उन्होनें कहा कि बच्चों की चल रही योजनाओं को ही अगर सही तरीके से खर्च किया जाए तो बच्चों को बड़ा लाभ मिल सकेगा।


Comments