चंबल कमिश्नर ने डॉ रितु गुप्ता और डॉ राहुल गुप्ता को दिया कारण बताओ नोटिस 


मुरैना । चंबल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने गत 19 फरवरी को जिला चिकित्सालय का अपरान्ह 1.15 बजे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पैथोलोजी में पैथेलोजिस्ट डॉ रितु गुप्ता अनुपस्थित पाई गईं। इस पर कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के आरोप में डॉ रितु गुप्ता, डॉ राहुल गुप्ता भी अनुपस्थित पाये गये। इन सबको ध्यान में रखते हुये दोनों डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। नोटिस का जवाब 7 दिवस के अंदर संतोषजनक प्राप्त न होने पर दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिये हैं।  


Comments