मुरैना । चम्बल रेत से भरे ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली ग्वालियर की तरफ धडल्ले से पहुंचे रहे हैं, जबकि कई थाने व वन विभाग की चौकियां बीच में पड़ती है इसके बावजूद भी चम्बल नदी से रेत ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर निकल रहा है। इसके बाबजूद भी अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर वन विभाग और पुलिस के आला अधिकारी कोई भी कार्यवाही नहीं करते हैं। चम्बल नदी से रेत भरकर बीते रोज ओवर लोड ट्रक बहोडापुर की तरफ जा रहा था तभी पुलिस ने ट्रक को रोककर देखा तो ट्रक के ऊपर तिरपाल लगी हुई थी। पुलिस को संदेह हुआ कि ट्रक में ओवर लोड माल भरा हुआ है। ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो ट्रक के अंदर चम्बल नदी का अवैध रेत भरा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने ट्रक को पकड़ने के बाद बहोडापुर थाने में रखवा दिया। जिसकी सूचना देवरी गेम रेंज के अधिकारियों को दी गयी। सूचना मिलने के बाद देवरी गेम रेंज ऑफीसर लाखन सिंह अपनी टीम के साथ मुरैना से बहोडापुर थाने पहुंच गये। इसके साथ ही ग्वालियर के रेंज ऑफसीर सुखदेव शर्मा भी मौके पर पहुंच गये। वन विभाग के ऑफीसरों ने जप्ती की कार्यवाही करने के बाद ट्रक को बहोडापुर थाने में रखने की बात की गयी तो पुलिस के आला अधिकारी आनाकानी करने लगे। पुलिस की आनाकानी करने के बाद अधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को सारी स्थिति के बारे में अवगत कराया। जिसके काफी देर बाद फैसला हुआ कि रेत से भरे ट्रक को बहोडापुर थाने की बजाय हजीरा थाने में रखा जाए। वहीं इस पूरे मामले में देवरी रेंज ऑफीसर लाखन सिंह ने बताया कि अवैध चम्बल रेत से भरे ट्रक की सूचना मिलते ही ग्वालियर बहोडपुर थाने पहुंचे तो देखा कि मुरैना से पास ट्रक के अंदर चम्बल का रेत भरा हुआ था। जिसे जप्त कर पंचनामा बनाकर राजसात की कार्यवाही की गयी है।
Comments
Post a Comment