डम्पर की टक्कर से कार चालक घायल


भिण्ड, ब्यूरो। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर ग्राम बहुआ के पास डम्पर की टक्कर से कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 279, 337 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
 जानकारी के अनुसार फरियादी इन्द्रभान पुत्र मुनेश चौहान उम्र 63 साल निवासी राजवीर नगर बाईपास रोड भोपाल ने पुलिस को बताया कि सोमवार को वह अपनी इण्डिका कार क्र. एम.पी.॰4 सी.एफ.7167 से कहीं जा रहा था तभी ग्राम बहुआ के पास डम्पर क्र. आर.जे.11 जी.बी.5181 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते उसकी कार में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।


 


Comments